अन्य

जबरी चालान काटने पर मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने लगाया पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे

जालंधर : खांबरा स्थित मस्जिद ए कूबा में रमजान उल मुबारक की तरावीह की नमाज पढ़ने जा रहे मुस्लिम भाईचारे को मस्जिद के नजदीक सरकारी स्कूल के पास रात 9:40 बजे कई लोगों के चालान काटने से यहां के लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा और वहां मौजूद मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों का कहना था कि गली में पुलिस वालों का नाका लगाना बनता ही नहीं है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहबान ठेकेदार, वाजिद अली, अलाउद्दीन चांद, दिलशाद ठेकेदार, अब्बी गुर्जर, फुरकान अली, अकबर अली, आशिक अली, लियाकत अली गुर्जर ने कहा कि हम लोग खांबरा के ही निवासी हैं। हम अपने घर से मस्जिद के लिए मोटरसाइकिल पर जा रहे थे की तभी मस्जिद के नजदीक सरकारी स्कूल के पास नाका लगाए बैठे पुलिस वालों ने पहले तो अप शब्द का इस्तेमाल किया और फिर कई लोगों के मोटरसाइकिल के चालान काट दिए। बार-बार कहने के बावजूद भी उन्होंने एक भी नहीं सुनीं। जिससे लोगों में गुस्सा फूट पड़ा और पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
वहीं इस सिलसिले में थाना सदर के एस.एच.ओ और थाना प्रताप पुरा चौकी इंचार्ज विक्टर मसीह का कहना है जिन लोगों के चालान काटे गए हैं उनके मसले को सुबह हल कर लिया जाएगा।

संवाद। मज़हर आलम