अजमेर। अजमेर बार में बार में मुख्य अतिथि सेशन न्यायाधीश श्री मदन लाल जी भाटी बार अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ जी वरिष्ठ अधिवक्ता जसराज जयपाल जी वह सभी न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित थे कार्यक्रम में वरिष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ताओ का सम्मान किया गया है जिनकी प्रेक्टिस को 40 साल पूरे हो गये है उनको माला पहनाकर मोमेंटो देकर स्वागत किया गया उसके बाद सेशन न्यायधीश मदनलाल भाटी जी ने बाबा साहब जी का केक काटकर जन्मदिन मनाया उसके बाद बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सेशन न्यायाधीश मदन लाल भाटी जी ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी किसी एक समाज के नहीं है यह सभी समाज के महापुरुष जिन्होंने देश का संविधान लिखा है उन्होंने 36 की 36 कामों के लिए वह काम किए हैं जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता बार अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी जितने पढ़े लिखे इंसान आज तक भारत में नही है जिनके पास 32 डिग्रियां हो बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला हुए बरिष्ट अधिवक्ता जसराज जयपाल जी ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने भारत का संविधान लिखा है वैभव जैन जी ने भी बाबा साहब जी के जीवन पर प्रकाश डाला है अंत में अतिथियों का आए हुए जितने भी अधिवक्ता संघ ने आये सभी अधिवक्तागण ओर न्यायिक अधिकारीगण का सभी का धन्यवाद बार के संयुक्त सचिव अनिल गहलोत ने किया मंच का संचालन जितेंद्र खेतावत प्रेमपाल गोस्वामी प्रकाश मीणा ने किया मौके पर के सम्मानीय अधिवक्ता थे उपस्थित थे एडवोकेट शंकर ढ़ीलिवाल सत्यनारायण सोलंकी रविंद्र चौहान सिवासिया शिवप्रसाद कुलदीप योगेश दायमा अनिल नरवाल चेतन भवानी सिंह मीणा मनोज कोटिया आर के वर्मा राजेंद्र मेघवाल गोपाल नोगिया प्रमोद राणा तेजेंद्र सिंह बीना सुकरिया अनिल शर्मा दीपक मकवाना अजीत सिंह विजय सिंह प्रकाश मीणा कोमल कुमावत कमलेश मुंडोतिया प्रदीप वाल्मीकि धर्मेंद्र गुजरात प्रदीप तुंगारिया सतीश उजिरपरिया ललित कुंपावत रूपेन्द्र सिवासिया देवेंद्र बेरवा लोकेश कुमार मनोज डीडवानिया मुकेश मीणा कमल सेन आदि अधिवक्ता उपस्थित थे एडवोकेट रविंद्र चौहान सिवासिया ने बताया कि 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर सुबह 10:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब का जन्मदिन 21 पोंड का केक काटकर ओर 21 किलो की माला पहनाकर माल्यार्पण किया उसके बाद सभी अधिवक्ता के द्वारा मिल्क रोज का वितरण किया जाएगा
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी