अन्य

भीमनगरी के मंच को आकार देने में जुटे कारीगर

आगरा। (डीवीएनए) ऐतिहासिक भीमनगरी मंच को बनाने के लिए करीब 40 कारीगर रात दिन मेहनत कर भीमनगरी मंच को सुन्दर व भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। मंच अपना पूरा आकार ले चुका है जोभी कमी रह गई है। उसे आज रात तक काम करके मंच को तैयार कर देंगे। मंच पर बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र व स्कीरिंग लगाना अभी बाकी है।

क्या कह रहे हैं समाज के लोग

भीमनगरी समिति से श्याम जरारी का कहना है कि मंच तैयार किया जा रहा है। मंच के माध्यम से आंबेडकर अनुयायियों को शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो जैसे संदेशों को दर्शाया जायेगा।मंच पर करीब 300 लोग बैठ सकते हैं। 3000 से 4000 कुर्सियां लगाई जा रही हैं वही 500 सोफे लगाए जायेंगे।

भीमनगरी केंद्रीय समिति ने मंच का जायज़ा लिया जिसमें करतार सिंह भारतीय, धर्मेन्द्र सोनी, श्याम जरारी, राजू पंडित, अशीष प्रिंस, गजेंद्र पिप्पल, लता कुमारी, शामिल रहे। यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी आशीष प्रिंस ने दी है।

संवाद:- दानिश ऊमरी