आगरा। (डीवीएनए) अखिल भारतीय बौद्धिक जनमोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन पश्चिमपूरी सिकंदरा पर किया गया। जिसमें बाबा साहब के जन्मदिन के कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह एडवोकेट ने सभी देशवासियों से अपील की है कि संविधान शिल्पी, भारत रत्न परमपूज्य बाबा साहेब अम्बेडकर की 131 वीं जयंती को सभी हर्षोल्लास के साथ मनाए इस दिन अपने घरों की छतों पर दीप जलाकर रोशनी करें। साथ ही बाबा साहब के जन्मदिन पर संकल्प लें कि हम सदैव बाबा साहब के विचारों को अपने जीवन में शामिल कर दूसरों को जाग्रत कर बाबा साहब के विचारों का प्रचार प्रसार करेंगे। बाबा साहब ने दलितों और पिछड़ों को उनका अधिकार दिलाया। देश को एक अच्छा संविधान दिया अपना पूरा जीवन शोषितों के अधिकारों के संरक्षण में लगा दिया। हम सबको मिलकर ऐसे महापुरुष के जन्मोत्सव को एक यादगार रूप देना चाहिए तथा उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा कहे गए शब्दों का अनुशरण करते हुए। शिक्षित बनों संगठित बनो संघर्ष करो पर अमल करना चाहिए। बाबा के कथन अनुसार शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा। इस मौके पर संरक्षक बालकृष्ण कश्यप , उपाध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर दयाल, व राजेन्द्र सिंह, व सहयोगी साथीगण महावीर प्रसाद, केशव कुमार कर्दम कुमार पिप्पल, किशन बिहारी मुख्यरूप से माजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी