अन्य

आम आदमी पार्टी की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

अजमेर, आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर केंद्र सरकार से त्रस्त एक महंगाई हटाओ रैली का आयोजन पुरानी RPSC से अंबेडकर सर्किल तक किया गया व इसके ततपश्चात सभी कार्यकर्ताओ द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापण किया गया।
दीपक गुप्ता ने अंबेडकर जयंती की बधाई देते हुए बताया कि जब 2013 में भाजपा ने चुनाव के समय एक जुमला छोड़ा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार जबकि उस समय पेट्रोल ₹60 था और आज 2014 से अब तक पेट्रोल की कीमत में 50% की वृद्धि हो चुकी है पेट्रोल ₹117 तक पहुंच गया है उस समय तत्कालीन भाजपा के बड़े नेता प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद व उनके साथी साइकिल से विरोध प्रदर्शन दर्ज कराते हुए लोकसभा गए थे मोदी सरकार 526 लाख करोड़ भारत की जनता से कमा चुकी है जोकि प्रति परिवार 1 लाख के लगभग मोदी सरकार ने हमसे कमाया है जिस पैसे को भाजपा अपने कार्यालय बनाने के काम में ले रही है इसी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप रैली निकाल कर केंद्र सरकार का विरोध कर रही है ,
त्रिवेंद्र पाठक, चंद्र बलानी, राजवीर सिंह, दिनेश गोयल, पृथ्वी सिंह नरूका, कल्पित हरित, प्रशांत मिश्रा, देवांशु भट्टाचार्य,हरिराम कोडवानी, विनय चेनानी, हेमनंदिनी, ऋषिदत्त, बीकम, राकेश आदि कार्यकर्ताओं को सक्रिय योगदान रहा।

संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी