निज़ाम गेट पर मुस्लिम समुदाय ने किया भगवान् महावीर स्वामी शोभायात्रा का स्वागत
अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी संत हजऱत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के निज़ाम गेट पर साम्प्रदयिक सौहार्द्र देखने को मिला मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जुलूस का स्वागत सम्मान किया गया ,
उपमहापौर नीरज जैन ने बताया कि जैन धर्म के भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में भगवान महावीर के जीवन प्रसंगों से जुड़ी झांकियां शामिल हुई, कैसरगंज दिगंबर जैन जैसवाल मंदिर से सुबह 8:00 बजे महावीर स्वामी की रथ यात्रा का जुलूस पार्श्वनाथ दिगंबर जयसवाल जैन मंदिर, महावीर मार्ग, कैसरगंज से गोल चक्कर, आर्य समाज मार्ग, स्टेशन रोड, क्लॉक टावर, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजार, चोपड़, कडक्का चौक, धान मंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार,जाटिया वास, मदार गेट, भगवान आदिनाथ मार्ग,होता हुआ कैसरगंज जैन मंदिर पर समाप्त हुआ,
इस अवसर पर दरगाह ख्वाजा साहब के निज़ाम गेट पर गंगा जमुनी तेहज़ीब देखने को मिली जहाँ मुस्लिम समुदाय व अन्य मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा कर व सभी का साफा पहना कर भव्य स्वागत किया,मुस्लिम समुदाय के खुदाम हज़रात की संस्था अंजुमन कमेटी से सैयद मुशवीर चिश्ती , दरगाह के ख़ादिम सैयद जहूर बाबा चिश्ती , सैयद सलीम भना , ग़रीब नवाज़ सूफ़ी मिशन सोसाइटी से सरवर सिद्दीकी ,नईम खान ,आदि लोगों ने जुलूस का स्वागत किया,
संवाद , मोहम्मद नज़ीर क़ादरी