अन्य

सदभावना यात्रा निकाल देश में अमन व शांति पैगाम दिया जायेगा , बाबा लाल शाह क़ादरी

आगरा ,प्रेम मुहब्बत भाई चारे व राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए सर्व धर्म सदभाव समिति निकालेगी सदभावना यात्राए ताकि राजनीतिक कारणों से दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही नफरत की खाई को पाटा जा सके,भारत में अमन व शांति की बहाली हो सके, पहली सदभावना यात्रा मई 2022 में सुलह कुल की नगरी आगरा से प्रारम्भ होकर श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए निकाली जाएगी, जिसके लिए हनुमान गढ़ी के महंत बाबा धर्मदास जी से उनके आश्रम बैनी गंज अयोध्या में समिति के अध्यक्ष बाबा लाल शाह क़ादरी से वार्ता हो चुकी है और बारा बंकी देवा शरीफ में वामिक वारसी साहब से भी इस यात्रा के सम्बंध में वार्ता हो चुकी है, मई के पहले सप्ताह में प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी से भी इस सम्बंध भेंट कर समिति के लिए प्रशासनिक सहयोग मांगेगे, बनारस के प्रमुख समाज सेवी सलमान बशर साहब से भी उनके निवास रिवेरा कालोनी लखनऊ में वार्ता हो चुकी है सलमान बशर व वामिक वारसी साहब ने लखनऊ से अयोध्या तक सदभावना यात्रा को हर सम्भव सहयोग का आश्वसन दिया है ईद के बाद यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी
वार्ता के दौरे में समिति के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बाबा लाल शाह कादरी के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री व राजस्थान के प्रभारी हाजी अब्दुल अज़ीज़ मकरानवी , सूफी शाकिर क़ादरी, सूफी जान मुहम्मद ,सय्यद अहसन ग़ाज़ी की विशेष मौजूदगी रही
संवाद , अज़हर उमरी