मुआवजा के लिए एटा सदर तहसील में प्रदर्शन किया
एटा जनपद के गांव में देर शाम आए तूफान व आधी तेज चक्रवात से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल उड़ जाने से काफी नुकसान हुआ है जिस बजह से किसान बड़ी संख्या में पूर्णरूपेण बर्बाद हो गए हैं तथा फलदार, छायादार वृक्ष भी उखड़कर एवं टूटकर खत्म हो गए हैं उक्त गंभीर समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान, नोजवानों ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर शासन – प्रशासन से किसानों की भरपाई हेतु मुआवजा दिलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि शासन – प्रशासन के द्वारा अतिशीघ्र मुआवजा न दिए जाने की स्थिति में अखिल भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी उक्त प्रदर्शनकारियों में से एक प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी सदर से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने पीड़ित किसानों का सर्वे कराकर अति शीघ्र मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, योगेश राजपूत प्रधान, हरि सिंह वर्मा, मोहनलाल वर्मा, मदनलाल वर्मा, प्रीतम सिंह, राम अवतार सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, संध्या राम खिलाड़ी, लालता प्रसाद, शेर सिंह, जालम सिंह, गोपीचंद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाद। शोएब क़ादरी