अन्य

अजमेर में सबीली गेट का होगा पुर्ननिर्माण

अजमेर । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जायरीन की सुविधा के लिए किए जा रहे विकास के कार्यो में रविवार को सबीली गेट को चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस मौके पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान, सदस्य सैयद बाबर अशरफ अंजुमन सैयदज़ादगान सचिव सैयद वाहीद हुसैन चिश्ती, सदस्य सैयद आले बद्र चिश्ती व दरगाह कमेटी कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दरगाह शरीफ़ में दरवाज़ों को चौड़ा करने के कार्यो की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। विशेष अवसरांे पर दबाव के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में जायरीन की सुविधा के लिए इसे चौड़ा करना अति आवश्यक है। वहीं सदस्य बाबर अशरफ ने बताया की सबीली गेट के चौड़ा होने से उर्स व विशेष अवसरांे पर जन्नती दरवाज़े की तरफ बढ़ने वाले दबाव से निजात मिलेगी और जायरीन को को इससे बहुत ज्यादा राहत मिलेगी। वहीं अंजुमन सचिव वाहीद हुसैन ने इस मौके पर दुआ की और जल्द इस काम को पूरा करने की दरख्वास्त की। गौरतलब है कि उक्त कार्य को दानदाता के माध्यम से करवाया जा रहा है, जिसे दरगाह कमेटी द्वारा शीघ्र पूरा किया जाएगा. उक्त कार्य को दरगाह कमेटी के इंजीनियर मनुगुप्ता एवं शाहरूख खान की देखरेख मे पूरा किया जाएगा .