अजमेर । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जायरीन की सुविधा के लिए किए जा रहे विकास के कार्यो में रविवार को सबीली गेट को चौड़ा करने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस मौके पर दरगाह कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान, सदस्य सैयद बाबर अशरफ अंजुमन सैयदज़ादगान सचिव सैयद वाहीद हुसैन चिश्ती, सदस्य सैयद आले बद्र चिश्ती व दरगाह कमेटी कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि दरगाह शरीफ़ में दरवाज़ों को चौड़ा करने के कार्यो की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। विशेष अवसरांे पर दबाव के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ऐसे में जायरीन की सुविधा के लिए इसे चौड़ा करना अति आवश्यक है। वहीं सदस्य बाबर अशरफ ने बताया की सबीली गेट के चौड़ा होने से उर्स व विशेष अवसरांे पर जन्नती दरवाज़े की तरफ बढ़ने वाले दबाव से निजात मिलेगी और जायरीन को को इससे बहुत ज्यादा राहत मिलेगी। वहीं अंजुमन सचिव वाहीद हुसैन ने इस मौके पर दुआ की और जल्द इस काम को पूरा करने की दरख्वास्त की। गौरतलब है कि उक्त कार्य को दानदाता के माध्यम से करवाया जा रहा है, जिसे दरगाह कमेटी द्वारा शीघ्र पूरा किया जाएगा. उक्त कार्य को दरगाह कमेटी के इंजीनियर मनुगुप्ता एवं शाहरूख खान की देखरेख मे पूरा किया जाएगा .
अजमेर में सबीली गेट का होगा पुर्ननिर्माण
April 17, 20220
Related Articles
January 24, 20220
ग़रीब नवाज मेहमान खाना कायड़ विश्रामस्थली का लिया जाएज़ा
अजमेर। ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. के 810वें उर्स की तैयारीयों को लेकर दरगाह कमेटी सदस्य सैयद बाबर अशरफ ने ग़रीब नवाज मेहमान खाना कायड़ विश्रामस्थली का दौरा किया। इस मौके पर अशरफ ने विश्रामस्थली के कर्मचारियों
Read More
November 20, 20210
कोविड वैक्सीनेशन को शत् प्रतिशत कराने के उद्देश्य से सी एम ओ का ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण
ब्लाक अछनेरा के गांवों में कोविड वैक्सीनेशन में लगे कर्मचारियों का किया सपोर्टिव सुपरवीजन
स्वास्थ्य विभाग की ए. एन. एम. और आशा कार्य कत्रियों के संयुक्त सहयोग से घर घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन के लाभार्
Read More
September 7, 20220
गरीब नवाज़ के दर पर सचिन पायलट के जन्मदिन के मौके पर मखमली चादर व अक़ीदत के फूल पेश कर लम्बी उम्र की दुआँ मांगी
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती के मजार पर चादर पेश की गई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंखयक विभाग के प्रदेश महासचिव एस
Read More