गुरू तेग बहादुर प्रकाश पर्व जयन्ति के अवसर पर गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ अरदास
अजमेर । बाबा दीप सिंह सेवा समिति,अखिल भारतीय जन कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारियांे द्वारा सिख समुदाय के 9 वे गुरू तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के अवसर पर उनको नमन करके आपसी भाईचारे और मानवता के मार्ग को अपनाने की अपील की है।सिख समाज की वरिष्ठ सेवादारनी बाबा दीप सिंह सेवा समिति की श्रीमती हरजीत कौर ने गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ और सुखमनी साहिब का पाठ करते हुए प्रकाश रोड फायसागर रोड पर बताया कि गुरू तेग बहादुर ने सम्पूर्ण मानवता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि गुरू ग्रंथ साहिब का संदेश आज के समय में भी मानवता के लिए पूर्ण संदेश है।जन सेवा समिति की सरदारनी परमजीत कौर ने गुरू तेग बहादुर की जयन्ति पर शुभकामनाऐ प्रदान की।जन सेवा समिति के संस्थापक एवं महासचिव और पीयूसीएल के उपाध्यक्ष रमेश लालवानी ने बताया है कि गुरू तेगबहादुर साहिब का जन्म अमृतसर में पिता हरगोविन्द और माता नानकी के धर हुआ वे सिख समुदाय के 9 वंे गुरू को शीश दिल्ली के चान्दनी चैक में उतारा गया था इसलिए उस क्षेत्र का नाम शीश गंज रखा गया है।महन्त अशोक गाफिल,किशोर विधानी,सन्त प्रकाश गाफिल,गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने गुरूतेग बहादुर की 400वी जयन्ति के अवसर पर दुनिया के समस्त जीवो पर गुरू साहिब के संदेश के अनुसार भाईचारे से रहने की अपील की।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी