अन्य

आजादी अमृत महोत्सव के तहत ब्लाक अछनेरा , फतेहपुर सीकरी और बिचपुरी स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

आगरा।ब्लाक अछनेरा और फतेहपुर सीकरी के स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन माननीय विधायक बाबूलाल जी द्वारा किया गया। ब्लाक के इन मेलों में आगरा जनपद के ग्रामीण इलाकों से आकर जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ लिया। आज दिनांक 21 अप्रैल 2022 को आजादी अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेलों की श्रृंखला में आगरा जनपद के ब्लाक अछनेरा , फतेहपुर सीकरी और बिचपुरी में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछनेरा में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री बाबूलाल चौधरी ने किया मेले में 500 मरीजों का पंजीकरण हुआ 72 लोगों को चश्मे का वितरण किया गया 45 गोल्डन कार्ड बनाए गए 29 लोगों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया मेले में शिक्षा विभाग खाद्य एवं औषधि प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग पंचायती राज विभाग आयुष विभाग ने स्टॉल लगाया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का गोद भराई का कार्यक्रम रखा गया स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आज एच डब्ल्यू सी के सी एच ओ को लैपटॉप एवं प्रिंटर दिए गए आयुष्मान भारत के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले आयुष्मान मित्र एवं कार्यालय के अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कोविड-19 में और टीकाकरण में आशा एवं ए एन एम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए टीकाकरण कार्य में ग्राम पंचायत के प्रधानों ने अच्छा सहयोग किया था स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया कार्यक्रम में चौधरी बाबूलाल जी एवं चौधरी महाराज सिंह जी एवं डॉ रामेश्वर सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री कुलदीप भारद्वाज उपस्थित थे । मेले के नोडल अधिकारी डॉक्टर नंदन सिंह भी उपस्थित रहे। ब्लाक बिचपुरी के स्वास्थ्य मेले में 1217 मरीज देखे गए, 498 ब्लड टेस्ट , 71 कोविड वैक्सीनेशन, 197 आयुष्मान ओपीडी, 20 आयुष्मान कार्ड,45 आई डी बनाई गई इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही वहां के नोडल अधिकारी डॉ यूबी सिंह और बिचपुरी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके शर्मा और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। ब्लाक फतेहपुर सीकरी के स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भी माननीय विधायक श्री बाबूलाल चौधरी के कर कमलों द्वारा कराया गया यहां पर फतेहपुर सीकरी के नोडल अधिकारी डॉ एस एम तोमर और चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनोद कुमार भी मौजूद रहे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव जनपद के सभी स्वास्थ्य मेलों में उपस्थित रहे।

संवाद। दानिश उमरी