अन्य

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के ४०० साला प्रकाश पर्व पर सजा कीर्तन दरबार

आगरा।गुरुद्वारा दुख निवारण गुरु का ताल आगरा में आज साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 साला प्रकाश पर्व बड़ी ही श्रद्धा के साथ बनाया गया गुरुद्वारा को भव्य रुप से लाइटिंग वा फूलों से सजाया गया कीर्तन दरबार की शुरुआत गुरमत संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों ने की उपरांत कार्यक्रम का संचालन कथा वाचक गियानी केवल सिंह जी ने किया हजूरी रागी भाई जगतार सिंह हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह गुरुद्वारा गुरु का ताल ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया विशेष रूप से पंजाब अमृतसर साहिब से पधारे रागी भाई जरनैल सिंह जी भाई हरदीप सिंह जी ने संगत को गुरु तेग बहादुर साहिब जी की बाणी का गायन कर निहाल किया
इस मौके संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने आई सभी संगत को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी और बताया के गुरुद्वारा गुरु का ताल वह पावन पवित्र स्थान है जहां स्वयं गुरु तेग बहादुर साहिब जी के चरण इस जगह पड़े हैं गुरुजी आगरा में हसन अली की अरदास पूरी करने के लिए आए थे इसी स्थान से गुरु महाराज जी को गिरफ्तार कर के दिल्ली चाँदनी चोंक लाल किले ले जाया गया ऐसे गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400 वा प्रकाश पर्व मनाया गया अंत में सभी हाई संगत का बाबा जी ने धन्यवाद किया सभी संगत धन गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम का जप कर रही थी रागी जत्थो ने तेग बहादुर सिमरीए घर नव निध आवे धाए, सब थाई होए साहाए का गायन किया
यह जानकारी मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह जी ने दी

संवाद। दानिश उमरी