अज़मेर । दयानंद महाविद्यालय के प्रांगण में संस्कार भारती के सहयोग से अलकरण दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुणे के रंगोली कलाकार योगेश डोगरे रहे ।वह संस्कार भारती की अध्यक्षा डॉ मधुलिका नाग भी उपस्थित रही व साथ ही संस्कार भारती के अन्य सदस्य सदस्य भी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ. एम. के. सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण किया गया ।जिसमें अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ सिंह ने कहा हम भूमि को माता मानते हैं और इस धरा का हम पर अनगिनत कर्ज है अतः भूमि का श्रृंगार कर हमें हमने मां के स्वरूप को निखारने का प्रयास किया है। कार्यक्रम की संयोजिका एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु शिल्पी ने बताया कलाकार वसुंधरा का श्रंगार कर मां वसुंधरा का पृथ्वी दिवस मनाते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय में विशाल रंगोली बनाकर धरा के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गईहै। उक्त रंगोली प्राध्यापिका अलका शर्मा के सानिध्य में डॉ अनीता शर्मा, डॉ शेर सिंह, सुदर्शन मौर्य एवं कला विद्यार्थी चंदन, मानवेंद्र, तीरथ, वैभव, जितेंद्र, सुनील, राशि, देवांशी, ने इस विशाल रंगोली का सृजन किया मौके पर अध्यापक डॉक्टर रफीक खान डॉ संतकुमार डॉ, श्वेता शर्मा, नूतन कुम्पावत दीपा हरवानी, प्रीती शर्मा आदि उपस्थित रहे।
संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी