अजमेर।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जेएलएन मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के लिए बन रहे पीजी गर्ल्स हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत भराई का कार्य आरंभ हो गया है। नवनिर्मित जी प्लस थ्री हॉस्टल की अंडरग्राउंड पार्किंग बनकर तैयार हो गई है।
6.93 करोड़ की लागत 950 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पीजी गर्ल्स होस्टल का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। अस्पताल परिसर में बन रहे हॉस्टल की तीसरी मंजिल की छत भराई का कार्य प्रगतिरत है। मई माह के अंत तक आरसीसी स्ट्रेक्चर बनकर तैयार हो जाएगा। ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर रसोई, पेंट्री, स्टोर, डायनिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, इंडोर गेम्स रूम, ऑफिस और शोचालय ब्लॉक बनकर तैयार हो गए हैं। प्रथम तल पर 20 कमरों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक तीनों तलों पर 20-20 कमरों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक फ्लोर पर कमरों के साथ अटैच लेट-बाथ बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक कमरे में बालकॉनी एवं पैन्टरी की सुविधा होगी एक कमरे में दो छात्राओं के रहने की सुविधा होगी। पहले चरण में 60 कमरों का निर्माण करवाया जाएगा। भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर रखते हुए जी प्लस 7 मंजिला भवन का प्रावधान रखा गया है। हॉस्टल का नया बनने वाला भवन भूकंप प्रतिरोधी आरसीसी स्ट्रेक्चर पर तैयार किया जाएगा। वर्तमान में जी प्लस 3 मंजिला भवन का निर्माण किया
पार्किंग की होगी सुविधा
नये बन रहे पीजी गर्ल्स होस्टल में छात्राओं को इंडोर गेम्स रूम की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही मनोरंजन कक्ष बनाया जा रहा है। स्वस्थ्य पर्यावरण के ग्रीन लैंड स्कैप के साथ पार्किंग की सुविधा होगी। सभी कमरे खुले एवं हवादार होंगे। किचन ओर मैस के साथ कॉमन हॉल बनाया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोरपर वार्डन रूम बनाया जाएगा। हॉस्टल की छत पर सोलर वाटर हीटर लगाया जाएगा। हॉस्टल के सभी कमरों के शौचालयों में गर्म पानी सुविधा मिलेगी।
संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी