अन्य

परिजात संस्था ने मनाया पृथ्वी दिवस

आगरा। परिजात संस्था पालीवाल पार्क में पृथ्वी दिवस (अर्थ डे ) मनाया।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए संस्था के उपाध्यक्ष डा प्रीती सिंह ,डा गुंजन व जय प्रकश ने वहां उपस्थित लोगों के साथ मिलकर पूरे पालीवाल पार्क में जगह जगह पक्षियों के लिए पानी के बरतन रखवाए और डा प्रणाली ,डा नमिता (पर्यावरणविद ) ,डा रितिका ,रीनू व भू देव ने पालीवाल पार्क व उसके आस पास के वृक्षों पर पक्षियों के लिए बर्ड फीडर लटकाए ,ये बर्ड फीडर पुरानी खाली प्लास्टिक की बॉटल से संस्था से जुड़ी महिलाओं द्वारा बनाए गए थे I
संस्था की पर्यावरणविद साक्षी वॉकर ने वहां उपस्थित लोगो को सध्गुरु द्वारा चलाये जा रहे मिटटी बचाओ अभियान के बारे में बताया की ईशा योग फाउंडेशन किस तरह से काम कर रही है इसके साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता दिन ब दिन खराब होती जा रही है ,जिसकी वजह से हमारे स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ रहा है इसके बारे में जानकारी दी और उसे कैसे छोटे छोटे छोटे प्रयासों से सही किया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी।
संस्था की अध्यक्ष डा अनुराधा चौहान ने मल्चिंग विधि के बारे में बताया कि कैसे वृक्ष या गार्डन के आस पास की जमीन की नमी को लम्बे समय तक बनाये रख सकते ही,मल्चिंग के लिए सूखे पत्ते ,लकड़ी की छीलन ,पुआल या मोस (इनमे से कोई एक चीज़) को लेकर वृक्ष के आस पास की जमीन को अच्छे से कवर कर देतें जिससे वाष्पीकरण की प्रक्रिया स्लो हो जाती है और वहां की नमी लम्बे समय तक बनी रहती है | मल्चिंगके फायदे क्या है ? मल्चिंग से मिट्टी में नमी बरकरार रहती है,मिट्टी से पानी का वाष्पीकरण नहीं होने पाता है,पौधों की वृद्धि के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है, मिट्टी के कटाव नहीं होता है, पौधे लम्बे समय तक सुरक्षित रहते हैं,मल्चिंग भूमि को कठोर होने से बचाती है,पौधों की जड़ों का विकास अच्छी तरह होता है।
कार्यक्रम में सचिव डा धीरज मोहन सिंघल ,अधिवक्ता तान्या यादव ,ईशा गौतम व राजेश गर्ग जी ने सहयोग प्रदान किया |

संवाद। रहबर मुईन