अन्य

तामीर ए मिल्लत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कासगंज जेल में करवाया रोज़ा इफ़्तार

कासगंज। जनपद कासगंज की पचलाना स्थित जिला जेल में तमीर ए मिल्लत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी कासगंज द्वारा रोजा इफ्तार कराया गया जिसमें लगभग 100 मुस्लिम कैदी रोजेदारों को फल पानी शरबत खजूर आदि रोजा खोलने के लिए दिए गए शाम लगभग 6:45 बजे के बाद रोजे का समय होते ही सभी ने रोजा खोला उसके बाद मगरिब की नमाज शहर काजी हाजी इकराम अहमद ने अदा कराई जिसमें शहर काजी ने बताया माहे रमज़ान तौबा करने माफी मांगने का महीना है जो गुनाहगार है वह माफी मांग ले जिसने भी गलती की है वह अपनी गलती का एहसास कर ले रोजे की अहमियत और फजायल पर बयान दिए और आपस में भाईचारे मुल्क में अमन चैन की भी दुआ की गई।
जिला जेल में जेलर आर ए सिंह, के अलावा इफ्तार पार्टी में डॉ प्रदीप रघुनंदन प्रमुख समाज सेवी ,शहर काजी हाजी इकराम अहमद ,आजाद गांधी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल वीरेंद्र पाठक, मैनेजर इंजीनियर अब्दुर रब ,सैयद रईस अहमद हाशमी, रईस अहमद खां, हाजी नईम अहमद , तौसीफ अहमद, रजा सिद्दीकी, हाफिज अब्दुल हक एवं जेल के अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।

संवाद। नूरुल इस्लाम