अन्य

मलेरिया के प्रति सावधानी जरूरी – डॉ गहलोत

विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अजमेर । चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के पूर्व निदेशक डॉ भरतसिंह गहलोत ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सोमवार को वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में जनजागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि मलेरिया को हल्के में ना ले, जरा सी असावधानी हमारे स्वास्थ्य व जान के लिए घातक हो सकता है । इसके लिए बुखार के रोगियों को ध्यान, जमापानी को साफ, मच्छरों को पनपने न देकर उनका नाश करना, डेंगू व मलेरिया को दूर भगाने के लिए उपाय करने चाहिए । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि मलेरिया रोग के प्रति सावधानियां रखने, उससे बचाव व उपचार की जानकारी से समाहित पत्रक का वितरण आमजन को किया गया । विशिष्ट अतिथि संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । छोटी सी लापरवाही से हमे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

संवाद। मोहम्मद नज़ीर क़ादरी