अन्य

रमज़ान में इबादत के साथ साथ गरीबों की मदद भी करें- मुफ्ती शफीकुर्रहमान कासमी

आगरा । रमज़ान का महीना बरकत वाला महीना होता है । इस महीने में सबसे ज्यादा अल्लाह की इबादत की जाती है इस्लाम का एक अहम फरीजा रोज़ा है जो अल्लाह की पसंदीदा इबादतों में से एक इबादत है खास तौर पर इस महीने में गरीबों की मदद भी की जाती है जिसे सदका, फितरा कहते हैं ये बातें मुफ्ती शफीकुर्रहमान कासमी इमाम – व – खतीब जामा मस्जिद रूनकता आगरा ने कहीं
उन्होंने बताया कि रमज़ान मुबारक में गरीबों का ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी है ये महीना लोगों को प्यार मुहब्बत का पैगाम देता है
मुफ्ती शफीकुर्रहमान ने कहा कि सदका , फिरता के पैसों को गरीब यतीम और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना बहुत ज़रूरी है

संवाद। आबिद कुरैशी