अंबाला शहर के इस्लामिया स्कूल में हुआ एक विशाल दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
अंबाला शहर/ जालंधर : अंबाला शहर की कमल विहार कालोनी स्थित ईदगाह मस्जिद में मुस्लिम इमदादी तंज़ीम (रजि.) अंबाला द्वारा विशाल दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा वक्फ बोर्ड के मुख्य प्रशासक व पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन मेवात ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रोजेदारों का उन्होंने रोज़ा खुलवाया। रोजेदारों ने अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हुए देश में अमन चैन और भाईचारे के लिए भी खास तौर पर दुआएं कीं। इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि मुस्लिम इमदादी तंज़ीम द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन बहुत सराहनीय कदम है कयूंकी इससे आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। यह समाज के साथ मिलकर देश की तरक्की में भागीदारी होने का संदेश भी है।उन्होंने कहा कि हरियाणा वक्फ बोर्ड और हम लोग इसके लिए अपनी ताक़त के अनुसार प्रयासरत हैं कि सर्व समाज में आपसी सहयोग और समर्थन का उत्थान होना बेहद जरूरी है, और रमज़ान का पवित्र महीना इस संदेश के लिए एक बड़ा अवसर प्रदान करता है, जिसमें दावत-ए-इफ्तार जैसे आयोजन हमें मिल बैठ कर एक दूसरे के दुख दर्द का भागीदार बनने का अवसर देते हैं। उन्होंने हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड को नई ज़िंदगी देने के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद व प्रयासों से ही बोर्ड की गाड़ी पटरी पर दोबारा चढ़ी है । उन्होंने ने लोगों से बोर्ड के लिए भी दुआ करने की दरख्वासत की।
बोर्ड के सीनियर ऑफिसर श्री अयाज़ महमूद ने कहा कि रोज़ा हम जिस तरह केवल अल्लाह के लिए रखते हैं इसी तरह हमें सबके सुख दुख को भी उसी एक अल्लाह के लिए समझना चाहिए, इससे एक अच्छे समाज की स्थापना होगी और हम रमज़ान का सही हक़ भी अदा कर सकेंगे। मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी अंबाला ने कहा कि रोज़ा अध्यात्म का सबसे उच्च स्तर और रूहानी तौर पर इंसान को अपने सच्चे मालिक के करीब ले जाने वाला एक इस्लामिक फरीज़ा है। रोज़ेदार अपने रब के लिए दिन भर भूखा प्यासा रह कर उसकी रज़ा में राज़ी रहने का ऐलान करता है। इस अवसर पर मंच संचालन मौलाना वली शिमाली ने किया जबकि अधिवक्ता मोहम्मद दानिश जमाल, वरिष्ठ अधिकारी दीन मोहम्मद, वेल्फेयर आफिसर मोहम्मद मुबारक, इकबाल अहमद खान ज़ूनल वक्फ अधिकारी, डाक्टर नसीब राजपुरा, अधिवक्ता विवेक महाऋषि, हाजी जमील, मोहम्मद अखतर जटवाड, सद्दाम हुसैन अंबाला, अधिवक्ता राजीव यादव और उजागर खान प्रधान मुस्लिम वैलफेयर सभा नन्यौला, इसके अलावा रज़ा मुस्तफा वैलफेयर सोसायटी, अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमीन कमेटी और मुस्लिम इंतजामिया कमेटी जंडली के सभी सदस्य आदि मौजूद थे।
संवाद। मज़हर आलम