अन्य

मेन सिटी ईदगाह वेलफेयर सोसाइटी ने ईदगाह में शांतिपूर्ण ईद की नमाज़ को लेकर पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

सिक्योरिटी के पुख्ता प्रबंध करने और ईद की नमाज में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

जालंधर, : गुलाब देवी रोड ईदगाह में शांतिपूर्ण ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर आज मेन सिटी ईदगाह वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) के अधिकारी जिसमें मेन सिटी ईदगाह के चेयरमैन कारी इकराम, प्रधान नासिर सलमानी, उपाध्यक्ष कलीम सलमानी, महासचिव एडवोकेट मुहम्मद सुल्तान ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर से मुलाकात की ओर उन्हें ईदगाह से संबंधित ज्ञापन देकर मांग की है के ईदगाह में कुछ शरारती लोग 2 या 3 मई को ईद की नमाज के दौरान शरारत कर सकते हैं। इसलिए ऐसे लोगों की पहचान करके उन पर कार्रवाई की जाए और शहर के अमन व अमान को बहाल रखा जाए।
इस संबंध में मेन सिटी ईदगाह के चेयरमैन कारी इकराम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुस्लिम चोला पहनकर ईदगाह में बदतमीजी कर सकते हैं। कारी इकराम ने कहा कि ईदगाह प्रधान नासिर सलमानी से मशविरा हो चुका है। बाद इस बार मुसलमान खुले मन और अकीदत से ईद-उल-फितर की नमाज अदा करेंगे। जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। कारी इकराम ने कहा कि हर कोई ईद की नमाज अदा करने के लिए स्वतंत्र होगा लेकिन नमाज के दौरान या बाद में किसी को भी ईदगाह में दखल देने की इजाजत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वेस्ट हल्का के विधायक शीतल अंगुराल ने आश्वासन दिया है कि शांतिपूर्ण नमाज के लिए किसी भी शरारती तत्व को ईदगाह में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस बारे शीतल अंगूर ने अधिकारियों को हुक्म भी दे दिए हैं।

संवाद। मज़हर आलम