अन्य

आदमी आम की पहुंच से दूर होता जा रही है दशहरी आम

गर्मी का मौसम हो और आम की मिठास को याद न किया जाये ये तो हो नहीं सकता , आम में भाई मलीहाबादी दशहरी हो तो बात ही क्या है, लेकिन अफ़सोस इस साल मलिहाबाद की दशहरी आम का इन्तजार करना पड़ेगा। वजह इस साल आम के पेड़ों में बौर कम आया था इसके बाद रोगो के चलते निकले बौरो में आम कम बैठने की वज़ह से इस बार आम महंगा बिकने की संभावना है। इसके चलते इस वर्ष आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रही है दशहरी आम। वहीं समय से पहले निकले बौरोपर भी इस समय अमिया दिखाई दे रही है॥।
हालांकि करोना जैसी महामारी ने पिछले दो सालों तक आम के व्यापार को काफी प्रभावित किया है वहीं इस समय करोना का प्रभाव धीरे धीरे बढ़ने से आम उत्पादक परेशान हैं क्योंकि अप्रैल माह में प्रदेश के अन्य राज्यों सहित लोकल व्यापारी आम के बागों की खरीदारी किया करते थे, दो सालों से इस धंधे में लगातार घाटा होने के कारण खरीदारी से बच रहे हैं व्यापारी इस साल भी करोना को लेकर आशंकित है इस लिए बागों की फसल की खरीदारी लगभग न के बराबर हो रही है ॥
पिछले दो वर्षो से दशहरी आम की फसल कोरोना के कारण लगातार प्रभावित हो रही है किसानों को अपने उत्पाद की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति नित्य कमजोर होती चली जा रही है वही अचानक इस वर्ष भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं जिससे आम बागवानी के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं लगभग एक महीने के बाद दशहरी आम बिक्री के लिए तैयार हो जाएगा। जबकि किसान दो वर्ष के घाटे के बाद इस वर्ष आम की फसल में अच्छी संभावनाओं की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन इस वर्ष भी उनकी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है॥