अपराध

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैंट

आगरा,पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वारन्टी/वाँछित/इनामिया अभियुक्ततों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा दरवेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से शातिर अपराधीगण 1. नरेश कुमार शर्मा पुत्र राम दयाल शर्मा 2. नन्द किशोर पुत्र भूरा लाल को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से 05 अदद एण्ड्राइड मोबाईल फोन बरामद हुए,
पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग साथ मिलकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइलों की चोरी करते हैं। हम लोग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, बुकिंग हाल व सर्कूलेटिंग एरिया आदि में घूमते रहते हैं। जब भी कोई यात्री अपना फोन चार्जिग में लगाकर इधर- उधर जाता है या सो जाता है तब हम लोग मौका पाकर यात्री से नजर बचाते हुए उसके मोबाइल फोन या अन्य सामान को चोरी कर चुपके से निकल जाते हैं। चोरी किये गये मोबाईल फोनों को आते जाते राहगीरों को बेच देते है। चोरी के मोबाइलों को बेचने से जो भी पैसा मिलता है उसे आपस में बाँट कर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते हैँ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
2. उ0नि0 दिनेश चन्द्र थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
3. उ0नि0 सुशील कुमार थाना जीआरपी कैण्ट,
4. है0का01818 अवधेश थाना जीआरपी कैण्ट,
5. कां0 126 साजिद सिद्दिकी थाना जीआरपी आगरा कैण्ट,
संवाद , दानिश उमरी