अपराध

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी फर्रूखाबाद

फर्रूखाबाद,पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रैन व रेलवे स्टेशनो पर चोरी /जहर खुरानी /लूट की घटनाओं की रोकथाम व वारंटी/वाछिंत/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी फर्रुखाबाद चमन कुमार गोस्वामी नेतृत्व में उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से शाकिर पुत्र स्वं0 अनवर खाँ निवासी अशोक विहार जैन कालौनी कस्बा व थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 02 एण्ड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए है,
पूछताछ करने पर अभि0 शाकिर ने बताया कि मैं ट्रेनों में टिकिट लेकर यात्रा करता हूँ। रात्रि के समय में जब यात्रीगण अपना फोन चार्जिगं मे लगाकर सो जाते तब मै सोते हुए यात्रियों के चार्जिगं में लगे फोन को चोरी कर ट्रेन के शोचायल में छिप जाता हूँ और जब कोई स्टेशन आता है तब ट्रेन स्टेशन से पूर्व धीमी गति में होती है उसी समय शौचालय से निकल कर चलती ट्रेन से कूद कर भाग जाता हूँ। चोरी किये हुए फोनों को रेलवे स्टेशनों के आस- पास सीधे साधे यात्रियों को कम कीमत में अपनी मजबूरी वाताकर बेच देता हूँ ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1.उ0नि0 श्री सत्यवीर सिंह थाना जीआरपी फर्रुखाबाद
2.हे0का0 326 बब्बू सिंह थाना जीआरपी फर्रुखाबाद
3.का0 1179 ललित कुमार थाना जीआरपी फर्रुखाबाद
संवाद , अज़हर उमरी