अन्य

चामुण्डा देवी मंदिर को कुछ हुआ तो सबसे पहले बुलडोजर के सामने मुस्लिम समाज के लोग खड़े होंगे, शबाना खंडेलवाल

आगरा ,ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री शबाना खंडेलवाल ने राजा मंडी स्थित चामुंडा देवी मां के मंदिर पहुंच कर में सैकड़ों मुस्लिमों के साथ चामुंडा देवी के महंत जी से मुलाकात की,
उन्होंने रेलवे बोर्ड को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था निष्ठा विश्वास और श्रद्धा का विषय है इससे खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा, हिम्मत ना करें, मंदिर की तरफ बुरी नजर से देखने की, अगर ऐसा करने की सोचा भी हिंदू भाई बहन ही नहीं बल्कि सारे मुस्लिम समाज के लोग भी मंदिर की हिफाजत के लिए खड़े हैं,
शबाना ने कहा कि ये आस्था का विषय है लोगों की मोहब्बत का विषय है लोग अपने बूढ़े मां बाप को भी घर से नहीं हटा सकते तो यह मंदिर 150 साल पुराना है, चामुंडा देवी माता पार्वती का ही रूप है माता ने काली का रूप लेकर राक्षस चंड मुंड का नरसंहार किया था इसीलिए लोग माता को चामुंडा देवी के नाम से जानते हैं वह दोनों राक्षस जो माता के रूप को अपमानित करने आए थे ,जिनको दैत्य के राजा शुभ निशुंभ ने भेजा था , माता को अपमानित करने के लिए पर माता ने उनका संघार किया जो इतिहास के पन्नों पर अंकित है, रेलवे अधिकारी को लोगों की आस्था निष्ठा और श्रद्धा जुड़ी हो उस से खिलवाड़ करने का किसी को भी हक नहीं है, अगर मंदिर को कुछ हुआ तो सबसे पहले बुलडोजर के सामने मुस्लिम समाज के लोग खड़े होंगे, किसी को भी आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है हम जल्द ही इस विषय को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार से मिलेंगे और न्याय मंत्री एस पी सिंह बघेल जी से मिलेंगे, जिनका काम लोगों के साथ न्याय करना है ,उनके समक्ष अपनी बात रखेंगे, हम अपने आगरा के जिलाधिकारी का भी धन्यवाद करना चाहते हैं,
इस मौके पर मोहम्मद ताज ,मोहम्मद वासित अली, आरिफ अहमद, मोहम्मद अनीस, अनीश खान, सद्दाम, दानिश खान, जीशान खान, जान मोहम्मद, रेशमा खान, सलमान खान ,फरीद अहमद, आदिल खान ,अनीस , वकील अहमद, नदीम खान इत्यादि मौजूद रहे,

संवाद , अज़हर उमरी