अन्य

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर सलमानी ने किया कालेजों का दौरा, मुस्लिम छात्रों की सुनीं समस्याएं, मौके पर किया हल

जालंधर : अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर सलमानी ने कालेजों में रहने वाले मुस्लिम बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए भारत कालेज मुद्दा पिंड का दौरा किया और वहां रहने वाले मुस्लिम बच्चों की समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही हल किया।
वही नासिर सलमानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जालंधर के मुस्लिम समाज की ओर से कालेज के कुछ बच्चों की शिकायत आई थी की उन्हें रमजान उल मुबारक में खाने-पीने नमाज पढ़ने में परेशानी आ रही है। कालेज की कुछ बंदिशों की वजह से हमें रमजान उल मुबारक की इबादत करने में परेशानी हो रही है। वहीं नासिर सलमानी ने कहा कि कॉलेज प्रिंसिपल से मिलकर उनके सहयोग से मसले को हल कर लिया गया है। वहां रह रहे तकरीबन 60 बच्चों की बातें मैंने सुनी और जो भी परेशानी थी उसे मैंने हल करवा दिया है। नासिर सलमानी ने कहा कि सामाजिक तौर पर कुछ शिकायतें आई थी जिसे आज मिल बैठकर कॉलेज के सहयोग से हल कर लिया है। इस अवसर पर अब्दुल सत्तार ठेकेदार नकोदर, मजहर आलम , डाक्टर इम्तिया, वाजिद सलमानी साथ साथ थे,

संवाद। मज़हर आलम