अपराध

जीआरपी इटावा ने 04 शातिर चोर किये गिरफ्तार

चोरी के चार एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन व नगदी बरामद

इटावा,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर घटित चोरी/ लूट व जहर खुरानी की घटनाओं के अनावरण तथा सम्भावित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इनामिया, वांछित, वारन्टी अपराधियों के विरुद्ध की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, आगरा/ इटावा दरवेश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी इटावा जं0 नौशाद अहमद के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र जीआरपी इटावा से शातिर अपराधीगण 1. सैफ अली, 2. सारुख, 3. आमिर एवं 4. गोलू उर्फ नदीम उर्फ ताज मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 04 एन्ड्रॉइड मोबाइल फोन
3800 रूपये नगद बरामद हुए,
पूछताछ करने पर अभियुक्त गण उपरोक्त ने बताया कि हम सभी भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिए संगठित गिरोह बनाकर ट्रेनों मे घूम फिर कर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइल फोन आदि की चोरी करते हैं । हम सभी रेलवे स्टेशन के आउटरों के आस – पास घूमते रहते हैं और जब भी कोई ट्रेन कॉशन या आउटर में धीमी गति से पास होती है उसी समय हम चलती ट्रेन मे चढ जाते हैं और खिडकियों एवं दरवाजों के पास की सीटों पर बैठ कर यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान को लूट / चोरी करके धीमी गति में चलती ट्रेन से कूद जाते हैं। वहाँ से भागकर हम लोग रेलवे लाइन के आस-पास बनी झुग्गी झोपडी एवं अपने घरों आदि स्थानो पर छिप जाते हैं। इसके बाद चोरी किए गये सामान को राह चलते राहगीरों को बहाना बनाकर कम पैसों में बेच देते हैं जो भी पैसा मिलता है उसको आपस में बाँट लेते हैं। उसी पैसे से हम लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्र0 नि0 नौशाद अहमद थाना जीआरपी इटावा ।
2. उ0नि0 जय किशोर चौकी फफूद जीआरपी इटावा ।
3. उ0नि0 शैलेश निगम थाना जीआरपी इटावा ।
4. मु0आ0 जितेन्द्र कुमार थाना जीआरपी इटावा ।
5- आ0 चिन्टू सिंह थाना जीआरपी इटावा ।
संवाद , अज़हर उमरी