मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कोरोना करके रोजाना हो रही सैंम्पलिंग के द्वारा 6 नये केस पहचान किये गये हैं ।
आज कोविड के 2339 सैम्पल लिए गये इनमें 6 नये पौजीटिव केस पाये गये हैं जोकि सभी शहरी क्षेत्र के जीवनी मण्डी के नन्दन भवन , सेक्टर 4 विभव नगर , ताजगंज , न्यू लायर्स कौलौनी , रकाबगंज रोड आदर्श नगर , न्यू सुभाष नगर फेस 2 एवं लायर्स कौलौनी के इलाकों के हैं ।
कोरोना के इन पौजीटिव मरीजों में 1 महिला और 5 पुरुष हैं जिनमें से 18 से 45 आयु का 1 , 45 से 60 वर्ष के 2 एवं 60 बर्ष से अधिक उम्र के 3 मरीज हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे खाद्य पदार्थ खाने से बचाव करें जिनसे गला खराब होने की सम्भावना हो एवं खांसी , जुकाम और बुखार होने पर अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर निःशुल्क इलाज करायें । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जानता को त्वरित गति से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।
आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। बार बार अपने हाथों को साबुन से धोएं ।
संवाद। दानिश उमरी