अन्य

कासगंज पुलिस का अभियान एक युद्ध नशे के विरुद्ध

कासगंज–पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश पर सहावर में पुलिस कर्मियों की टीम ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अंतर्गत आरक्षी नरेन्द्र कुमार ,एसजेपीयू पुलिस कार्यालय कासगंज एवं थाना सहावर से उप निरीक्षक मुरारीलाल गौतम, आरक्षी इंदल कुमार, आरक्षी पवन कुमार के द्वारा सहावर क्षेत्र में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं से 100 गज की दूरी के अंदर तंबाकू बीड़ी सिगरेट पान मसाला सहित सभी नशीले पदार्थो को विक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी है
आपको बतादे अब से सहावर क्षेत्र में स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं के आस पास 100 मीटर तक की दूरी के दायरे में नशीले पदार्थो को विक्री को बेन किया गया है एसपी कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश है की अब इन सभी जगह पर 100 मीटर की दूरी पर तम्बाकू बीड़ी सिगरेट पान मसाला की कोई दुकानदार विक्री नही करेगा जिसको लेकर एसपी के द्वारा गठित पुलिस की टीमो ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर गुटका पान बीड़ी बेचने वाले दुकानदारों की चेकिंग की ओर सभी को कड़े निर्देश दिए की अब से सभी शैक्षणिक संस्थाओं के 100 मीटर तक कोई दुकानदार नशीले पदार्थ पान मसाला तम्बाकू बीड़ी सिगरेट की बिक्री नही करेगा ओर अगर कोई दुकानदार इन चीजों को बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

संवाद। नूरुल इस्लाम