प्रभारियों ने तैयारियों का लिया जायज़ा
अजमेर की सीमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करेंगे अगवानी
अजमेर! अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा निकाली जा रही आजादी की गौरव यात्रा का अजमेर जिले की सीमा पर 2 मई सोमवार को प्रातः 10:00 बजे आएगी।
बैठक में आजादी की गौरव यात्रा के प्रभारी राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष राज्य मंत्री मुमताज मसीह राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी मधु गुरंग ने तैयारियों का जायजा लिया एवं अंतिम रूप दिया।
राजस्थान स्वेच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष राज्य मंत्री मुमताज मसीह ने बताया कि आज़ादी के नायकों को समर्पित आज़ादी गौरव यात्रा गांधी आश्रम से शुरू होकर राजघाट तक पहुंचेगी। इस गौरव यात्रा में अनेक सेवादल के साथी लगातार चलकर 1171 किमी लम्बी यात्रा तय करेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर जिले की सीमा रावत माला पर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे गुजरात कांग्रेस के प्रभारी, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक डॉ रघु शर्मा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ निवर्तमान देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ शहर अध्यक्ष विजय जैन सहित
राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अगवानी करेंगे
।राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री एवं गौरव यात्रा के प्रभारी महेंद्र गहलोत ने बताया कि कांग्रेस सेवादल की आजादी की गौरव यात्रा गांव गांव ढाणी ढाणी कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति नीति का प्रसार करते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए निकाली जा रही है। आजादी की गौरव यात्रा 2 मई को रावत माला जवाजा 3 मई को राजियासर एवं ब्यावर 4 मई को पीपलाई एवं खरवा 5 मई को मांगलियावास एवं अर्जुन खालसा 6 मई को अजमेर बाईपास एवं अजमेर शहर. 7 मई को गगवाना 8मई को किशनगढ़ 9 मई को बांदरसिंदरी होते हुए जयपुर की सीमा में प्रवेश करेगी।
गौरव यात्रा को सफल बनाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अजमेर शहर एवं अजमेर देहात के पदाधिकारियों अग्रिम संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है!
गौरव यात्रा के प्रभारी मुमताज मसीह एवं महेंद्र गहलोत ने आज सर्किट हाउस में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष देशराज मेहरा देहात अध्यक्ष जय शंकर चौधरी प्रदेश सेवा दल की महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष द्रोपती कोली हाजी इंसाफ अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष अमोलक सिंह छाबड़ा महासचिव शिव कुमार बंसल शैलेंद्र अग्रवाल कैलाश झालीवाल हेमन्त जोॆधा हरिप्रसाद जाटव आदि से चर्चा की।
संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी