अन्य

मंत्री ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर तथा गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण


कासगंज: राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उ0प्र0 रामकेश निषाद जी ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। कोविड से सम्बन्धित पूंछताछ कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंत्री जी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कोविड से निबटने के लिये समस्त व्यवस्थायें पूर्ण रखी जायें। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर हर समय संचालित रखकर कोविड से सम्बन्धित समस्त सूचनायें अपडेट रखें। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शतप्रतिशत पालन किया जाये। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिये सभी आवश्यक उपाय किये जायें।
तत्पश्चात मंत्री जी ने कासगंज के अमांपुर रोड स्थित मण्डी परिषद पहुंच कर गेहूं क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं को मौके पर चैक करते हुये आवश्यक पूंछताछ की। बताया गया कि जनपद में 52 गेहूं क्रय केन्द्र संचालित हैं। केन्द्रों पर आवश्यक बारदाना बोरा, कांटा सहित सभी व्यवस्थायें उपलब्ध हैं। बाजार रेट अधिक होने के कारण अभी क्रय केन्द्रों पर गेहूं की कम खरीद हो पा रही है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद। नूरुल इस्लाम