अन्य

आगरा में कोरोना के 7 नये मरीज मिले

  • आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें ग्रामीण एव शहरी क्षेत्रों में रोजाना कोविड सैंम्पलिंग कर रही है जनपद में आज कुल 2775 सैम्पल लिए गये जिनमें से कोरोना के 7 नये मरीज मिले हैं ।
    इन 7 कोरोना के नये मरीजों में सभी मरीज शहरी क्षेत्रों से हैं । ये इलाके हैं दयाल बाग , बरौली अहीर, ग्वालियर रोड़ हैं ।
    कोरोना के इन पौजीटिव मरीजों में 4 महिलायें और 3 पुरुष हैं जिनमें से 18 से 45 आयु के 4 एवं 60 बर्ष से अधिक उम्र के 3 मरीज हैं।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने‌ आगरा की जनता से अपील की हैं कि वे कोरोना से बचाव के लिए किसी हाथ नहीं मिलायें दूर से ही अभिवादन करें यदि आपको किसी भी तरह के संक्रमण की आशंका है तो अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करायें कोरोना की जांच पूरी तरह निःशुल्क है कोविड सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के एकीकृत कोविड कमाण्ड नियन्त्रण केंद्र के फौन नंम्बर 0562 – 2600412 एवं मोबाइल नं 9458569043 पर 24 घन्टे सम्पर्क कर सकते हैं । स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं। अमित कुमार जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी
    आगरा

संवाद। दानिश उमरी