आगरा, कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने मंगलवार को विकास खंड बरौली अहीर सभागार में 68 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को मदर चाइल्ड वजन माप यन्त्र (वेइंग मशीन) बाँटी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री द्वारा सात गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, छह बच्चो के अन्नप्राशन और पांच गर्भवती, पांच धात्री को राशन वितरण किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख उत्तम सिंह, कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि यशपाल राणा, अभिनव, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बरौली अहीर आरएस यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी एत्मादपुर अंबुज यादव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शमसाबाद राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव ने बताया कि कार्यक्रम में हेमलता, कृष्णा, संगीता, प्रियंका, कृष्णा , बबली,पूजा की गोदभराई हुई। रितिका, शिव, पिंकी, सुमन, नीरू, रजनी का अन्नप्राशन हुआ। गर्भवती राधा , बबली, कृष्णा, मोहिनी और धात्री रमा, सनिया, भावना, रूबी, मनु को राशन वितरण किया गया।

संवाद। दानिश उमरी







