अन्य

दो साल बाद मुस्लिम भाइयों ने बड़ी तादाद में ईद की नमाज ईदगाहों में अदा की

पिछली दो सालों में कोरोना महामारी के दौरान पाबंदियां लगी हुई थी

कासगंज। रमज़ान के महीना खत्म होते ही है आज जनपद के कासगंज शहर , विलराम,सोरों,अमापुर, सिढपुरा,सहावर,गंजडुंडवारा, पटियाली,भरगैन आदि शहरी ग्रामीण इलाकों में ईदगाह पर बड़ी तादाद में लोगों ने ईद की नमाज सुकून के साथ अदा की। नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली व अमन चैन की दुआ मांगी गई।आज ईद की नमाज मे आए बच्चे भी काफी खुश नजर आए क्योंकि दो साल बाद खुल कर नमाज पढ़ने का मौका मिला है। पिछली सालों में दरअसल कोरोना महामारी के दौरान कई पाबंदियां लगी हुई थी। इस साल कोरोना का प्रभाव कम होने के कारण ईद पर रौनक देखने को मिली।
संवाद – नूरूल इस्लाम