सहावर।भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर नगर में ब्रहाम्मण समाज ने मंदिर माता गमा देवी धाम में हवन यज्ञ, धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान मंदिर के महंत आचार्य रवि कांत शास्त्री ने संपन्न कराए। परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन यमुना देवी मेरिज होम में किया गया। गोष्ठी में मौजूद मुख्य अतिथि पूर्व न्यायधीश पी एन पाराशर ने कहा के ब्राह्मण समाज के लोगों को एक मंच पर एकत्रित होकर अपनी ताकत दिखानी होगी। ब्राह्मणों को भगवान परशुराम की तरह अन्याय के विरुद्ध आवाज उठानी होगी और उनके बताए पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए। गोष्टी को भाजपा के गौरीशंकर शर्मा, प्रदीप रघुनंदन, ज्ञान तिवारी, श्री कृष्ण शरद, दिनकर राव चतुर्वेदी, राकेश पाराशर,राम आसरे पचौरी ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरजा शंकर मिश्रा ने की एवं संचालन आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय ने किया । मंगलवार दोपहर के बाद परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली गई । पूर्व न्यायधीश पीएन पाराशर ने शोभायात्रा का शुभारंभ मंदिर माता गमा देवी धाम से फीता काट कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। जिसके बाद रथ पर सवार भगवान परशुराम परशुराम के स्वरूप की नगर में जगह-जगह आरती उतार कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मंदिर माता गमा देवी धाम से प्रारंभ होकर स्टेट बैंक चौराहा, बड़ा बाजार, बांग्ला रोड, मोहल्ला कुरेशी, मेन चौराहा, एटा रोड, रेलवे रोड होती हुई साहू मार्केट बोंदर रोड से पुनः वापस मंदिर माता गमा देवी धाम पर पहुंचकर शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीएम रवैन्द्र कुमार सिंह,सीओ अजीत सिंह चौहान,एस ओ राजकुमार सिंह मए पुलिस फोर्स के संभाले हुए थे। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पंकज मिश्रा, बिष्णु कांत दीक्षित, चक्रबेणू गोपाल लल्ला मिश्रा, अंकुर शर्मा, शंभू शरण शर्मा, विवेक मोनू पांडेय, राजीव मिश्रा, कुलदीप पंडित, अनूप भारद्वाज, राहुल भारद्वाज,विपिन दीक्षित, शंभू शरण शर्मा सहित आदि लोग मौजूद थे।
संवाद। नूरुल इस्लाम