लंबित पड़े कनेक्शन तुरंत जारी करें अधिकारी- निर्वाण
डिफेक्टिव मीटर बदलने तथा बिजली चोरों पर सख्त कार्यवाही के भी दिए निर्देश
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम के 11 जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। प्रबंध निदेशक ने सभी श्रेणी के लंबित चल रहे कनेक्शनों को तुरंत जारी करने, डिफेक्टिव मीटरों को बदलने तथा बिजली चोरों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बैठक में अधिकारियों से वृत्तवार लंबित चल रहे सभी श्रेणियों (घरेलू, अघरेलु, कृषि एवं औद्योगिक) के कनेक्शनों की जानकारी ली। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लंबे चल रहे कनेक्शनों को निश्चित समयावधि में जारी कर आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डिस्कॉम के उपखंड कार्यालयों में आवश्यक मैटेरियल पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे समय पर लंबित कनेक्शन जारी हो सके। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए कि वे शहरी क्षेत्रों के सभी, ग्रामीण क्षेत्रों के थ्री फेज गैर कृषि व सिंगल फेज के जिन भी उपभोक्ताओं के मीटर डिफेक्टिव है, उन सभी उपभोक्ताओं के मीटर तुरंत बदलना सुनिश्चित करे। प्रबंध निदेशक ने विजिलेंस विंग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे लगातार अभियान चलाकर बिजली चोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें। बैठक में लगातार एनर्जी इनपुट बढ़ने, लोड मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, टी एन्ड डी लॉसेज, एटी एन्ड सी लॉसेज की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान बैठक में पंचशील स्थित मुख्यालय से निदेशक तकनीकी ए.के. जागेटिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी