अपराध

ऑनलाइन ठगी से कैसा बचा जाए, सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा

साइबर जागरूकता अभियान के तहत दी गई जानकारी

कासगंज।मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ० प्र०, लखनऊ एवं अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में तथा अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज/नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट क्राइम साइबर सेल के मार्गदर्शन में आज थाना सहावर में डिस्ट्रिक्ट क्राइम साइबर सेल कासगंज से इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व हरजीत सिंह द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे जनपद के आमजनमानस ,विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी दुकानदार, नवयुवक, पुलिसकर्मी एवं पत्रकार बंधुओ को संबोधित कर साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही साइबर हैल्प लाइन नं0 1930 एवं साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह व पुलिस कर्मी मोजूद रहे।

सुझाव ” जागरूक रहे, सुरक्षित रहें।”

1- फोन के माध्यम से किसी कम्पनी के अधिकारी के कहे जाने पर कभी किसी भी प्रकार का स्क्रीन शेयरिंग डाउनलोड न करें।

  1. बैंक या अन्य किसी भी सेवा प्रदाता का, कम्पनी के कस्टमर केयर का नम्बर सम्बन्धित बैंक सेवा प्रदाता या अन्य कम्पनी के अधिकारिक वेवसाइट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्राप्त करें न कि गूगल सर्च के माध्यम से ।

3 किसी भी बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी का नम्बर एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड आदि के पीछे अंकित रहता है उसी नम्बर पर कॉल कर सम्पर्क करें।

  1. Facebook/Whatsapp या किसी अन्य मेसेंजर पर किसी भी परिचित या मित्र द्वारा हो रही रूपयों की मांग को बिना कनफर्म किये रुपये न भेजे।

संवाद। नूरुल इस्लाम