अन्य

ख़्वाजा साहब की दरगाह में महाराष्ट्र सरकार के राज्यमंत्री संजय बनसोडे ने ज़ियारत की

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी संत हजऱत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण, वाटर सप्लाई, रोजगार गारंटी राज्यमंत्री संजय बनसोडे ने सूफ़ी परम्परा के मुताबिक ख़्वाजा साहब की मजार पर हाजरी देकर मखमली चादर और अक़ीदत के फूल पेश कर अक़ीदत का नजराना पेश किया।
दरगाह के ख़ादिम सैयद नोमान मोईनी ने सभी को ज़ियारत कराई औऱ दस्तारबंदी के बाद दरगाह शरीफ का तबरूक दिया

महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण, वाटर सप्लाई, रोजगार गारंटी राज्यमंत्री संजय बनसोडे ने बताया कि ग़रीब नवाज़ की दरगाह में आकर दिल को राहत मितली हैं एक साल में दो या तीन बार ख़्वाजा साहब दरबार में बुला लेते हैं यहाँ आकर एक दिल को शुकुन मिलता हैं ज़ियारत के बाद देश में अमन चैन खुशहाली की दुआँ माँगी

मंहगाई को लेकर बात करने पर बोले

केंद्र सरकार को सोचना चाहिए की आम लोगों को राहत देने के बजाए उम पर और लगातार महंगाई थोप रही हैं ।
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी परिवहन लागत बढऩे से महंगी हुई हैं।आम आदमी की रसोई का बजट अनियंत्रित और असंतुलित हुआ है हरि सब्जी ,फल, चाय, दाल ,नींबू और खाद्य तेल की कीमतों में भारी उछाल हुआ है। केंद्र सरकार ने जमाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर पा रही हैं, जिसका दुष्परिणाम यह है कि आम आदमी को महंगाई का बोझ झेलना पड़ रहा है। देश में आज महंगाई सातवें आसमान पर है, लेकिन केंद्र सरकार जनता पर बोझ डालती जा रही है। आम परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया । केंद्र सरकार को 8 सालो से ज्यादा समय हो गया फ़िर भी ग़रीब जनता को महंगाई की आग में झोंक रही है। केन्द्र सरकार को महंगाई को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए ठोस कदम उठाने चाहिए

संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी