पुरुष जिला अस्पताल में चार पुरुषों ने करवाई नसबंदी
- 39 महिलाओं ने करवाई नसबंदी
मैनपुरी, परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर जनपद में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसमें महिला व पुरुषों को परिवार नियोजन की स्थाई व अस्थाई साधनों से अवगत करवाया जा रहा है और उन्हें अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस क्रम में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल परिवार कल्याण डॉ संजीव राय ने बताया कि जिला पुरूष चिकित्सालय मैनपुरी में स्थायी विधि पुरुष नसबंदी विशेष नियत सेवा दिवस अभियान के अंतर्गत बीते दो दिनों में चार पुरूष नसबंदी सर्जन डॉ गौरव पारीक द्वारा की गई हैं।
इसमें डॉ सी. एम.यादव आयोजन प्रभारी, डीएचईआईओ रविंद्र सिंह गौर, नर्सिंग सिस्टर बीएस शर्मा, आईरिस सिंह नर्सिंग स्टाफ, हिमांशु , रेनू बाला, हॉस्पिटल मैनेजर नीटू कुमार, टीएसयू से परिवार नियोजन विशेषज्ञ अमरीश कुमार पाण्डेय, जिला प्रबंधक परिवार कल्याण एवं लॉजिस्टिक रंजीत सिंह ने योगदान दिया।
वहीं, जिला महिला चिकित्सालय (100 शैय्या) मैनपुरी में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन की स्थायी विधि महिला नसबंदी विशेष नियत सेवा दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल 47 महिला लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया, जिसमें से 39 महिलाओं ने स्थाई नसबंदी करवाई। आठ महिलाओं को नसबंदी से पूर्व होने वाली चिकित्सकीय जाँच में उपयुक्त नहीं पाया गया इसलिए उन लाभार्थियों को परामर्श देकर एक माह बाद पुनः आने के लिए सलाह दी गयी।
महिला चिकित्सालय से सर्जन टीम में डॉ उमा चौधरी एवं डॉ पल्लवी निखार, पुरूष चिकित्सालय से सर्जन डॉ गौरव पारीक एवं सर्जन डॉ सौरभ गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से महिला नसबंदी की गई।
संवाद।अज़हर उमरी