हरदोई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो मंत्री जनपद का निरीक्षण करने आए थे ताकि यहां की खामियों को दूर किया जा सके, कई जगहों के निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक भी की गई जहां पर तमाम सारे नसीहत और हिदायतें दी गई। शनिवार की शाम से शुरू हुआ यह सिलसिला रविवार की शाम तक बदस्तूर जारी रहा लेकिन योगी के इन दोनों मंत्रियों के यह दौरा महज खानापूर्ति साबित हुआ। क्योंकि मंत्री जी धरातल की हकीकत को परख ही न सके और ऊपर ही ऊपर चीजों को भांप कर चले गए। जो बड़ी कमियां और गलतियां उन्होंने पकड़ी भी उसे भी आखिर में नज़र अंदाज कर किनारा कर लिया।
हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी हरदोई पहुंचे थे शनिवार की शाम को दोनों ही मंत्री हरदोई के निरीक्षण भवन पहुंचे और वहां पर तमाम चीजों का जायजा लिया अफसरों के साथ बैठक करने के बाद अगले दिन के मसौदे पर चर्चा की गई। रविवार की सुबह-सुबह ही दोनों मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां पर गंदगी और अव्यवस्थाओं के बीच लोगों की शिकायतों का सामना भी मंत्रियों को करना पड़ा। इसके बाद दोनों मंत्री मलिन बस्ती सहित शहर के कई मोहल्लों में गए जहां पर उन्हें आवारा पशुओं सहित तमाम बड़ी अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ा यहां तक कि मंत्री की फ्लाइट में एक आवारा सांड भी घुस गया। इसके बाद दोनों मंत्रियों ने करीब ढाई घंटे तक समीक्षा बैठक हरदोई के तमाम अफसरों के साथ की। जिसमें उन्होंने अव्यवस्थाओं और खामियों का जिक्र तो जरूर किया लेकिन मीडिया से रूबरू होने के दौरान महज़ सरकारी प्रेस नोट सुना कर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना चलते बने। उनसे जब विकास कार्यों सहित अन्य मसलों पर बात करने के लिए पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया अब ऐसे में सवाल जरूर उठता है क्या दोनों ही मंत्री सिर्फ खानापूर्ति करने आए थे या फिर वाकई इस निरीक्षण की कोई वजह ही थी।
संवाद।आशीष सिंह