ए.डी.सी.पी हरपाल सिंह को दिया ज्ञापन
जालंधर : विजय कालोनी से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में आज मुस्लिम भाई चारे के लोगों ने थाना नंबर 7 के एस.एच.ओ के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के गोंडा जिला की रहने वाली शालू अपने मामा के यहां विजय कॉलोनी में रहती थी। 5 मई 2022 को दोपहर 2 बजे सनी कुमार पिता लल्लू मूलनिवासी बहराईच हाल निवासी मीठापुर जालंधर अपने साथियों के साथ क्यूरोमाल के पास से जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर भगा ले गया।
उसी दिन लड़की के मामा ने थाना नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने फौरन कार्रवाई करने की बजाय टालमटोल से काम लिया। पुलिस को बार-बार लड़की की मीठापुर में होने बारे सूचना दी लेकिन पुलिस ने एक भी नहीं सुनी। उल्टा लड़की वालों को ही धमकाने लगे जिससे यहां के लोगों में गुस्सा भड़क गया और लोग प्रोटेस्ट करते हुए पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। लड़की के पिता चांद बाबू ने कहा कि मेरी बेटी नाबालिक है उनके स्कूल के सर्टिफिकेट हमारे पास मौजूद है जिसमें वह 17 साल 4 महीने की हो रही है। लेकिन पुलिस हमें बार-बार 18 साल होने की बात कह कर थाने से भगा देती है। मेरी लड़की को भगाने में जिन लोगों के हाथ हैं उनके सारे सुबूत पुलिस को दे दिए थे लेकिन फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने पुलिस कमिश्नर के नाम ए.डी.सी.पी हरपाल सिंह को मेमोरेंडम दिया।ओर एस.आई.टी गठित करने की मांग की।
वहीं एडीसीपी हरपाल सिंह ने विरोध कर रहे मुस्लिम भाईचारे के लोगों की बातों को सुना और मौके पर ही अहम फैसला लिया।
इस अवसर मोहब्बत अली, मजहर आलम,सोनू, फहीम, नदीम सलमानी,रजाऐ मुस्तफा, मोहम्मद मुख्तार, नौशाद आलम, इदरीस, जिबरईल, मोहम्मद सलीम सलमानी व अन्य मौजूद थे।
संवाद। मज़हर आलम