आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव का आगरा की जनता से कहना है कि कोरोना के मरीजों की संख्या ऊपर नीचे हो रही है और अधिकांशतः मरीज शहरी क्षेत्रों से ही है इससे अनुमान लगाना गलत नहीं होगा कि शहर में कोविड संक्रमण का प्रभाव अधिक है और इसीलिए शहर के लोग ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं यदि हम आज की कोविड रिपोर्ट पर नजर डालें तो हम देखें तो अधिकांश कोरोना के मरीज शहरी क्षेत्रों से ही आते हैं इसका कारण हमें इस ओर बड़ी ही गम्भीरता से लेना चाहिए हम यूं भी कह सकते हैं कि अगर शहरी क्षेत्रों से कोरोना पौजीटिव केस आना बंद हो जायें तो शायद हमारे जनपद में कोविड मरीज शून्य हो जायेगा और हम कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से निजात पा सकते हैं । सम्भवतः शहरी क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन कम होगा इसलिए शहर के सभी लोगों को कोविड का टीका अवश्य लगाना चाहिए और जनपद को कोरोना से मुक्ति के लिए एक अहम कदम होगा।
इसलिए जागिये उठिए शत् प्रतिशत कोविड टीकाकरण कर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाईये ।
जनपद आगरा में आज लगभग 1200 सैम्पल लिए गये जिनमें से कोरोना के 5 नये पौजीटिव मरीज मिले हैं ।
इन 5 कोरोना के नये मरीजों में सभी मरीज शहरी क्षेत्रों से हैं ।
कोरोना के 5 के मरीजों में 3 महिलायें और 2 पुरुष हैं जिनमें से 18 वर्ष से कम उम्र के 2 मरीज
18 से 45 आयु के 2 मरीज एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1 मरीज मिला है इन मरीजों में 1 मरीज ग्रामीण क्षेत्र और 4 शहरी क्षेत्रों से हैं । दयाल बाग , आगरा केन्ट , जीवनी मण्डी , प्रताप पुरा , हसन पुरा मौहल्लों में कोविड के मरीज मिले हैं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा की जनता से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराएं तभी हम इस कोरोना जैसी घातक बीमारी से बच सकते हैं हमारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा में 24 घन्टे तत्पर हैं।