आगरा ,डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए एक आवश्यक बैठक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह में हाइब्रिड मोड में संपन्न हुई , जिसमें निम्न निर्णय लिए गए –
1,वर्तमान में 32 नोडल केंद्र संचालित हैं ।सभी नोडल प्रभारियों ने अवगत कराया कि नोडल केंद्रों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए , जिससे विभिन्न परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्रों के आवंटन में सुविधा हो सके ।इस समस्या पर चिंतन करने के बाद निर्णय लिया गया कि आवश्यकतानुसार 10 से 15 नोडल केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और किसी भी नोडल केंद्र से 15 से अधिक परीक्षा केंद्र सम्बद्ध नहीं किए जाएंगे ।
बढ़े हुए नोडल केंद्रों से प्रश्न पत्रों का आवंटन यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा ।
2,नोडल केंद्रों की आवश्यकतानुसार परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र आवंटित करने के लिए टैक्सियों की संख्या बढ़ाई जाएगी , जिससे किसी भी परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे से पहले प्रश्न पत्र न पहुंच सके ।
3,प्रत्येक नोडल केंद्र से दो स्थाई शिक्षक प्रश्न पत्र आवंटन के लिए साथ भेजे जाएंगे ।
बैठक में कुलसचिव , परीक्षा नियंत्रक , प्रति कुलपति , क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ रेखा रानी तिवारी , प्राचार्य परिषद के अध्यक्ष डॉ यशपाल सिंह , डॉ निर्मला यादव , डॉ ललित मोहन शर्मा सहित 25 से अधिक प्राचार्य भौतिक रूप से और शेष प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि ऑनलाइन मोड में उपस्थित रहे ।
संवाद , दानिश उमरी