अजमेर।यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान सह प्रभारी मंजु तैनगोर ने सद्भावना यात्रा की शुरुआत अजमेर से की ! यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने बताया जिस तरह से भाजपा दुवारा पुरे देश मे नफरत की राजनीति की जा रही है ,भाई को भाई से लडाया जा रहा है ! भारत की एकता को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय सचिव मंजू तैनगोर ने गाँधी भवन स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हम जोड़ेगे भारत सद्भावना यात्रा की शुरूआत की ! शहर अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे यूथ काँग्रेस के पदाधिकारीओ ने गाँधी जी की प्रतिमा के समकक्ष ने वचनबद्ध लिया की हम देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखगे ! यासिर चिश्ती ने कहा अजमेर शहर गंगा जमना सरस्वती की तहजीब का शहर है विश्व प्रमुख गरीब नवाज की दरगाह है तो दुसरी तरह पुष्कर सरोवर व ब्रम्हा जी को मंदिर देश मे जिस तरह से भारतीय जनता पारटी ऊँच नीच भेदवाभ,नफरत की राजनीति कर रही है ! यूथ कांग्रेस देश मे ऐसी तरह की राजनीति नही होने देगी ! इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासीर चिश्ती,यतीश सतरावला,पार्षद शाकिर शाह, सोना धनवानी,इमरान खान ,नमन जैन ,गुल मोहम्मद ,गिरिश आसनानी,उदय,प्रेम सिह,चितलेश बंसल,गौरव झालीवाल, सदीप शर्मा,रबीना ,दीपा पारवानी,नरेश सोलीवाल, आरिफ खान,काफी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे
संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी