अन्य

दस दिवसीय योग शिविर प्रारम्भ, बताई योग की महत्ता

नगर के प्रभु पार्क में उमड़ी योगप्रेमियों की भीड़

कासगंज- शासन के निर्देश पर आयुष विभाग के तत्वाधान में दस दिवसीय योग शिविर का प्रारम्भ सोमवार को किया गया। शिविर में लोगों को मानव जीवन में योग की महत्ता बताई गई। शिविर में योगप्रेमियों की भीड़ उमड़ी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर के प्रभु पार्क में योग शिविर का शुभारम्भ किया गया। पहले दिन शिविर में 50 से भी अधिक महिलाओं ने योग की बारीकियां सीखीं। इस दौरान योग प्रशिक्षक मनीष कुमार और दीप्ति सक्सेना ने महिलाओं को ताड़ासन, पादहस्तासन, अर्द्ध चक्रासन, मंडूकासन, भस्त्रिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम, प्राणायाम, शीतली एवं प्राणायाम आदि आसनों का अभ्यास कराया। दीप्ति सक्सेना ने कहा कि मानव जीवन में योग बहुत जरूरी है। आधुनिक परिवेश में योग की महत्ता अधिक हो गई है। महिलाओं को इसकी अधिक आवश्यकता है। नियमित योगाभ्यास से दवाइयों से छुटकारा मिलता है, शरीर में स्फूर्ति आती है, साथ ही रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है है। योग से समाज, राष्ट्र और विश्व समुदाय के सामान्य स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उद्देश्य से योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 26 मई तक सुबह 5: 30 बजे से 6: 30 बजे तक प्रभु पार्क में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने नगर के अधिक से अधिक लोगों से शिविर में शामिल होने की अपील भी की। इस मौके पर रूबी, विमलेश, वंदना कुमारी, रितु गुप्ता, अर्चना माहेश्वरी, दीप्ति माहेश्वरी, गीतादेवी, अनन्या, वैष्णवी सक्सेना, राजबाला वार्ष्णेय, अंकिता कुमारी एवं एकता आदि मौजूद रहीं।

संवाद। नूरुल इस्लाम