अज़मेर । कीर्ति पाठक ने स्थानीय विधायक, नगर निगम व जन सेवकों पर अकर्मण्यता का आरोप लगाया और कहा कि हर बार की तरह इस बार भी अभी तक प्रशासन नाली और नालों की सफाई करवाने के लिए संजीदा नहीं नज़र आ रही है |
एक दिन पहले अजमेर दक्षिण की लोहार बस्ती और गुर्जर धरती में हुई आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभाओं का ज़िक्र करते हुए कीर्ति पाठक ने बताया कि लोहार बस्ती के पास से आनासागर एस्केप चैनल गुज़र रही है और उस की सफाई अभी तक नहीं हुई है, चैनल जगह-जगह से टूटी हुई है और उस की दीवार में जगह जगह दरार पड़ी हुई है, दीवार के सरिये नज़र आ रहे हैं | चैनल गंदगी से अटा हुआ है और प्रशासन उस की सफाई के लिए संजीदा नहीं है |
गुर्जर धरती के नागरिकों ने भी बरसात में जल भराव की शिकायत की और उस का कारण नालियों की सफाई न होना और जल की उचित निकासी न होना बताया |
ज्ञापन देने आये स्थानीय नेता मीना त्यागी, एडवोकेट दीपक गुप्ता , आफाक अली , एडवोकेट पूनम मेहरा , विनय चैनानी ने प्रशासन को चेताया और कहा कि यदि सफाई में कोताही बरती गयी तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी और प्रशासन को नाली और नालों कि सफाई के लिए मजबूर करेगी ।
आम आदमी पार्टी द्वारा आज सफाई प्रबंधन पर निगाह रखने के लिए एक नागरिक निगरानी समिति का गठन किया जिस में हेमंत गहरवाल , दीपक मस्तुरिया , मनीष मल्होत्रा , विनय चैनानी , देवांशु भट्टाचार्य सहित लोहार बस्ती व गुर्जर धरती से दो दो स्थानीय व्यक्ति जोड़े जायेंगे |
ज्ञापन देने वाले अन्य कार्यकर्ताओं में राकेश राठोड, प्रीतम, त्रिवेंद्र पाठक, राजवीर सिंह व आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाद। मुहम्मद नज़ीर क़ादरी