अन्य

प्रधान बी.डी सी स्वाभिमान संघ ने प्रशासन से सुविधाएं दिए जाने की मांग

कासगंज। प्रधान बी.डी सी स्वाभिमान संघ ने प्रशासन को अवगत करवाया कि जनपद कासगंज के ब्लॉक में बीडीसी को एक वर्ष से अनदेखी हो रहीं,न तो कोई काम राज्य वित्त या नरेगा में मिला,न मीटिंग भत्ता और जो दुर्घटना ग्रस्त हुए न तो तीन लाख बीमा राशि परिवार को मिली ,न नरेगा जो 24 दिसंबर 2021 को नरेगा मिला उसे भी नहीं दिया जा रहा ,जो सरोवर बनाने का काम आया नहीं दिया जा रहा, नरेगा को जल्द बहाली, तत्काल भत्ता,कार्य ,बीमा हम बीडीसी को दिलाया जाए जिससे हम अपनी क्षेत्र की जनता का विकास कर सके जिसने बड़ी उम्मीदों से हमें जिताया है अगर यही स्थिति रहीं तो हम सभी जनता को क्या जवाब देंगे ll भविष्य में इस स्थिति में केवल इस्तीफा देने या अविश्वास लाने के अलावा कोई उपचार नहीं है ll हम किसी भी प्रकार से विकास कार्यो में बाधा नहीं बनना चाहते किन्तु हमारे अधिकार हमे दिए जाएं आज उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संघ द्वारा समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करा कर उचित उपचार की प्रार्थना की जा रहीं हैं ll ज़ाहिद क़ुरैशी सदस्य क्षेत्र पंचायत गंजडुंडवारा ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया है कि हम बीडीसी को राजनीति हत्या होने से बचाए और क्षेत्र की जनता देश के विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का, अधिकार दिलाने का, शोषण रोकने का प्रयास कर उचित कार्यवाहि करें।

संवाद। नूरुल इस्लाम