अन्य

स्वर्गीय श्री पृथ्वी राज कोहली मेमोरियल अंडर 14 रूट्स चैम्पियंस लीग की शुरुआत हुई..

अजमेर जिले में जूनियर वर्ग जिसमे केवल 14 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं, की शुरुआत हुई।
प्रतियोगिता सचिव शराफत खान के अनुसार इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले की 6 टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें रूट्स क्रिकेट एकेडमी, एमआई क्रिकेट एकेडमी, राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी, एक्सीलेंस क्रिकेट एकेडमी, शिव क्रिकेट क्लब ब्यावर, फर्स्ट बाउंड्री क्रिकेट क्लब ब्यावर भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया हे, जो आपस में लीग मैचेज खेलेंगी। ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेंगी।
आज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला एमआई क्रिकेट एकेडमी तथा राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसे एमआई क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए राइजिंग स्टार की पूरी टीम 87 रनो पर ऑल आउट हो गईं, जिसमे ध्रुव ने नाबाद 38 रनो का योगदान दिया।
एमआई क्रिकेट एकेडमी की तरफ से
करनैन चिस्ती व निमित पाटनी ने क्रमश 3:3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी एमआई की टीम ने कविश के नाबाद 45 रनो की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
दूसरे मैच में रूट्स क्रिकेट एकेडमी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, फर्स्ट बाउंड्री क्रिकेट एकेडमी की टीम को
124 रनो के भारी अंतर से हरा दिया।
रूट्स क्रिकेट एकेडमी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ने मीरान खान के नाबाद शानदार शतक की बदौलत बिना किसी नुकसान के 220 रन बनाए। जिसमे मीरान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 128* रन बनाए।
जबकि कृष्णा टांक ने नाबाद 36* रनो का योगदान दिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी फर्स्ट बाउंड्री एकेडमी ने 5 विकेट के नुकसान पार 96 रन बनाए।।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 22 मई को खेला जाएगा।।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी