अपराध

हत्या की घटना में 3 वर्षों से वांछित चल रहा इनामियां गिरफ्तार

कासगंज।लगभग तीन वर्ष पूर्व रात्रि को जनपद के थाना पटियाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बीनपुर में एक महेश पुत्र राजेश्वर नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं नाम के व्यक्ति की महेश के साथियों डा0 नरवेश आदि द्वारा गला घोंट के हत्या कर दी गई थी।उक्त घटना को पुलिस कप्तान ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार इसका खुलासा कर दिया है।प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान रोहन प्रमोद वोत्रे ने बताया कि टीमों द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए निरन्तर सार्थक प्रयास करते हुए सर्विलांस सिस्टम व मुखबिर खास द्वारा प्राप्त अभिसूचना संकलित करते हुए जानकारी की गई तो पता चला कि अभियुक्त डा0 नरवेश उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जनपद में छिपकर रह रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम जब हरिद्वार पहुंची तो उक्त अभियुक्त को किसी प्रकार पुलिस की भनक हो गई और अभियुक्त डा0 नरवेश वहां से भागकर बदायूं आ गया, पुलिस टीम द्वारा दोबारा मुखबिर तन्त्र को सक्रिय कर व सर्विलांस के माध्यम से पता लगाकर दिनांक 18 मई 2022 को अभियुक्त डा0 नरवेश को जनपद बदायूं के छोटे शरीफ दरगाह के पास लालपुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त डा0 नरवेश से पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा पूर्व में महेश की हत्या करने की घटना का इकबाल किया गयाए परन्तु जब दूसरे ईनामी महिला अपराधी पूजा के बारे में पूछा गया तो पहले तो घटना के तथ्य छिपाने लगा, परन्तु तथ्यात्मक पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि पूजा द्वारा महेश की हत्या का विरोध किया गया था, तथा घटना के विषय में पुलिस को बताने की धमकी दी गई थी, इसी बात पर नाराज होकर डा0 नरवेश ने अपने अन्य साथियों धनवीर, अशोक श्रीवास्तव व वीनेश आदि के साथ मिलकर पूजा के साथ बारी बारी से दुष्कर्म करने के बाद उसी के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि पूजा के शव को ग्राम खिजरपुर थाना सुन्नगढी क्षेत्रान्तर्गत बालू उठान वाले स्थान पर गढ्ढा खोदकर दबा दिया गया था। जिस पर तत्काल ग्राम खिजरपुर से अभियुक्त धनवीर को प्रभारी निरीक्षक सुन्नगढी द्वारा पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। जेसीबी की सहायता से खुदाई कर मृतका पूजा के शव का कंकाल बरामद किया गया । जिसके आधार पर थाना सुन्नगढी पर मु0अ0स0 43/22 धारा 302, 201, 376 डी भादवि बनाम डा0 नरवेश, धनवीर, अशोक श्रीवास्तव व वीनेश के विरूद्ध पंजीकृत कर पूर्व मे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त डा0 नरवेश व अभियुक्त धनवीर को थाना सुन्नगढी के उक्त अभियोग मे गिरफ्तार किया गया है। बरामद शव के कंकाल की पहचान हेतु डीएनए सैंपल एकत्रित कराते हुए पूजा के परिवारीजनों से डीएनए मिलान की कार्यवाही की जाएगी।

संवाद। नूरुल इस्लाम