आगरा, मिशन शक्ति अभियान फेस -4 के तहत गृह विज्ञान संस्थान की निर्देशिका प्रोफेसर अचला गक्खर के निर्देशन में बालिका हेल्थ क्लब का आयोजन किया गया गया, जिसमें आहार एवं पोषण इन्चार्ज डॉ अर्चना सिंह का विशेष सहयोग रहा यह कार्यक्रम बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सामुदायिक पोषण पाठ्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जिसमें कॉलेज की समस्त छात्राओं और बस्ती में रहने वाली बालिकाओं का बीएमआई चेक किया गया, बीएमआई के आधार पर आहार सम्बन्धी जानकारी विभिन्न पोषक तत्व की प्रदर्शनी द्वारा दी गई प्रदशनी में संतुलित आहार, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन एवं खनिज लवण के स्त्रोत एवं उससे होने वाली बीमारियाँ की जानकारी दी गई इसके साथ व्यक्तिगत स्वछता और बातावरण की स्वछता पर छात्राओं को जागरूक किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर सलीम जावेद, डॉक्टर संघमित्रा गौतम, डॉक्टर ममता सारस्वत, डॉक्टर रश्मि शर्मा, डॉक्टर नेहा सक्सैना, डॉक्टर रंजना गुप्ता, डॉक्टर दीप्ति सिंह, डॉक्टर अनुपमा गुप्ता, नेहा चतुर्वेदी और प्रिया यादव सम्मिलित हुए.
संवाद , दानिश उमरी