अन्य

मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक, जुटने लगे आंबडेकर अनुयायी

आगरा बिजलीघर चौराहे के इर्द-गिर्द बनाए जा रहे मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर किए जाने की मांग बुलंद होती जा रही है। डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन की मांग करने वाले आशीष प्रिंस के बाद शहर के सामाजिक संगठनों की श्रंखला में कई नाम और जुड़ गए हैं। समाजसेवी संघठन सपोर्ट इंडिया सहित अन्य संगठनों ने भी डॉ.आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन नाम रखे जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को जिला मुख्यालय  कलेक्ट्रेट पहुंचे समाजसेवी संघठन सपोर्ट इंडिया के बैनर तले आंबेड़कर अनुयायियों ने बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नाम परिवर्तन करने की मांग की। वहीं डॉ. बीआर आंबेडकर समाज एकता समिति सहित अन्य संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। सपोर्ट इंडिया के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र सोनी ने बताया कि डॉ. आंबेडकर वर्ष 1956 में आगरा आए थे। यहां बड़ी संख्या में दलित आबादी निवास करती है। इसीलिए आगरा को दलितों की राजधानी भी कहा जाता है।
आशीष प्रिंस का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री वास्तव में दलित हितैषी हैं तो उन्हें भी डॉ. आंबेडकर के नाम से मेट्रो स्टेशन करना चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी विनोद जरारी का कहना कि मांग पर जल्दी ही निर्णय नही लिया गया तो आंबेडकर अनुयायी धरना प्रर्दशन करेंगे। युवा भीम सैनिक के अध्यक्ष कीमती लाल ने बताया कि डॉ. आंबेडकर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। अनिल सोन, राकेश छत्रपति, सुनील सागर, सिकंदर बौद्ध, महेंद्र पाल, राज कुमार, अजय कर्दम, पुष्पेन्द्र खटीक, एड. विशाल प्रसाद, एड. शैलेंद्र सोनी, एड. बिलाल कुमार आदि मौजूद रहे।